iQOO 12 launch date in India: iQOO कंपनी के नए स्मार्टफोन लेने वाले के लिए बेह्तरिन खबर सामने आ रही है , Rumoured से जानकारी सामने आ रही है, कि iQOO 12 स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा. फोन में 24 जीबी रैम और 1TB इन्टर्नल स्टोरेज देखने को मिल रहा है. फोन में काफी धांसू कैमरा सेन्सर दिया जा रहा है, जिसका प्राइमेरी कैमरा सेन्सर 50 MP का है . चलिए इस फोन की स्पेक्स पर नजर डालते है
iQOO 12 स्मार्टफोन को अगले महीने यानि कि 12 दिसम्बर माह को लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार फोन में सबसे पहला फास्टेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलगा. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेन्सर देखने को मिलेगा. फोन में 6.7 इंच के बड़ी डिस्प्ले साइज़ के डिस्प्ले को लगाया गया है, जो कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास v5 प्रोटेकशन के साथ आता है.
iQOO 12 Launch Date In India
iQOO 12 स्मार्टफोन वर्ल्ड का पहला स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रेगन का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 के साथ लॉन्च किया जाएगा, जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन को 12 दिसम्बर 2023 को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड वर्ज़न 14 का सपोर्ट देखने को मिल सकता है. चलिए नए iQOO फोन के सभी स्पेक्स के बारें में जान लेते है.
iQOO 12 display
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का BOE OLED कर्व्ड सुपर AMOLED और 453 PPI डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K+ है जो की 3000 nits की peak ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है इस फोन के डिस्प्ले में 144Hz का higher रिफ्रेश रेट भी मिलता जो इस फोन को और भी ज्यादा स्मूथ रन करने में हेल्प करता है. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 का प्रोटेक्शन देखने को मिल रहा है चलिए अब फोन की कैमरा और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं.
iQOO 12 Camera
iQOO स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा ऑफर किया जा रहा है. फोन की प्राइमरी कैमरा 50 MP का OIS ऑफर किया गया है है, दूसरा कैमरा भी 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला कैमरा है और तीसरा कैमरा 64 MP का Periscope telephoto लेंस 3x जूम और 100x digital zoom के साथ दिया गया है. फोन में सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग जैसे फीचर्स इन्जॉय के लिए इसमें 16 MP सिंगल कैमरा सेन्सर दिया गया है,
iQOO 12 Battery & Features
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh पावर की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी पैक को दिया गया है, जिसका चार्जर केबल USB Type-C है. फोन को चार्जर करने के लिए 120W फ्लैश चार्जर का उपयोग किया गया है.
iQOO 12 Specification
Feature | Specification |
Memory | Card slot - No |
Processor | Chipset - Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) |
Rear Camera | Triple - 50 MP, f/1.7, 23mm (wide), 1/1.3", 1.2µm, PDAF, OIS |
Front Camera | Single - 16 MP, f/2.5, (wide) |
Bettery | Type - Li-Po 4880 mAh or 5000 mAh, non-removable |
Display | Type - AMOLED, 1B colors, 144Hz, HDR10+, 1400 nits (HBM), 3000 nits (peak) |
Laaunch Date | 12 December 2023 |
Operating System | OS - Android 14, Funtouch 14 (International), OriginOS 4 (China) |
Custum UI | Custom UI - Origin OS |
Fingerprint Sensor | Yes |
Fingerprint position | On Display |